सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल को जीत मिली है। भाजपा की हार के बाद दार्जिलिंग के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा कि हार की असली वजह पोलिंग बूथ पर तृणमूल का कब्जा है। मंगलवार को दिल्ली से बागडोगरा उतरने के बाद बाहर आते समय पत्रकारों से बात करते हुए राजू बिष्ट ने कहा कि हार से भाजपा बहुत कुछ सीखती है। लेकिन हार का मूल कारण बूथों में तृणमूल का कब्जा है। उन्होंने कहा कि दिनहाटा में 413 बूथ हैं, इनमें मात्र 15 बूथ में भाजपा पोलिंग एजेंट दे पायी। आप इससे कल्पना कर सकते है कि बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की दबंगई कितनी है। यहां की जनता जो भाजपा समर्थक है उसे वोट देने नहीं दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बंगाल की चार विधानसभा सीटों गोसाबा, दिनहाटा, खड़दह और शांतिपुर के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। वोटों की गिनती आज मंगलवार को हुई जिसमें चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस ने शानदार जीत दर्ज की है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here