नयी दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ गुरुवार को शानदार शतक लगाया। यह आईपीएल में उनका छठवाँ शतक है। स्टार बल्लेबाज ने अप्रैल 2019 के बाद से अपना पहला आईपीएल शतक लगाया।

Advertisement

आईपीएल 2023 में कोहली का यह पहला शतक था; उन्होंने टीम के पूर्व साथी क्रिस गेल (6) के लीग इतिहास में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। कोहली के नाम अब क्रिस गेल (6) के साथ लीग के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक शतक हैं।

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज कोहली अच्छी फॉर्म में थे लेकिन उनकी धीमी शुरुआत के लिए उनकी आलोचना हो रही थी, हालांकि गुरुवार की रात उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here