कोलकाता : वरिष्ठ भाजपा विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक को जेल भेजने की धमकी देने के मामले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पास हुआ है। शुक्रवार को विधानसभा में बहस के दौरान शुभेंदु ने पार्थ भौमिक से कहा था कि तुम्हारा नाम चुनावी हिंसा मामले में है। सीबीआई जांच कर रहा है, देख लूंगा। एक महीने में जेल भेजूंगा। इसे लेकर शुक्रवार को ही उन्होंने विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था।

Advertisement

शनिवार को अध्यक्ष विमान बनर्जी की सहमति से इसे स्वीकार किया गया और चर्चा के लिए सदन को अनुमति दी गई। बहुमत से इस पर सहमति मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इसे जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है। यह सातवीं बार है जब नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ राज्य विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया गया है।

नैहाटी से विधायक पार्थ भौमिक ने बताया कि शुभेंदु की धमकी के बाद मैं असुरक्षा बोध से गुजर रहा हूं इसलिए मैंने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

अध्यक्ष विमान बनर्जी ने बताया है कि मैंने पूरे मामले को विधानसभा के रिकॉर्ड में शामिल किया है। विधायकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी सदन की है। अध्यक्ष ने बताया कि पार्थ ने उनसे मिलकर चिंता जाहिर की थी जिसके बाद उन्होंने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का सुझाव दिया था। उसी के मुताबिक संबंधित नोटिस दिया था जो शनिवार को पास हो गया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here