कोलकाता : एग्री कॉन्ज्युमर प्रोडक्ट्स (चावल, गेहूँ, दाल आदि) हाइजीन संबंधी समस्याओं व समाधान के लिए आयोजित ‘राइस विला उत्सव’ के छठवें चैप्टर की मेजबानी विला ग्रुप ने की।

Advertisement

“हाइजाइजींग एग्री कॉन्ज्यूमर प्रोडक्ट्स” पहल के लिए ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में “राइस मैन” को लॉन्च किया गया है। एक ऑटोबायोग्राफी के रूप में राइस मैन ने हाइजीनाइजेशन से संबंधी समस्याओं और उसके समाधान को प्रस्तुत किया।

इस मौके पर विला ग्रुप के एमडी प्रकाश अग्रवाल, डायरेक्टर व सीएफओ शेखर अग्रवाल और डायरेक्टर व सीईओ सूरज अग्रवाल मौजूद थे। 

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here