कोलकाता : पहले बैसाख यानी बंगाली नव वर्ष को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर पालन किए जाने का प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को विधानसभा में पेश किया गया है। हालांकि भाजपा विधायकों ने इसका तीखा विरोध किया है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी सहित भाजपा के विधायकों ने आज सदन में एक विशेष किस्म की टी-शर्ट पहना था जिस पर 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर लिखा गया था और टी-शर्ट के पीछे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर लगी हुई थी। संसदीय कार्य मंत्री शोभन देव चटर्जी ने पहले बैसाख को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर पालन करने का प्रस्ताव विधानसभा में पढ़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उपस्थिति थीं।

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पहले ही बता दिया था कि 50 सालों में पूर्वी पाकिस्तान का क्या अस्तित्व होगा और वही हुआ। उन्होंने ही 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर तय किया है इसीलिए यही तारीख पश्चिम बंगाल के गठन से संबंधित है। इसके अलावा कोई दूसरी तारीख नहीं हो सकती। भाजपा विधायक शंकर घोष ने कहा कि कैलेंडर के पहले दिन का संबंध पश्चिम बंगाल दिवस से कैसे हो सकता है? राज्य सरकार केवल एक घंटे के चर्चा के आधार पर पश्चिम बंगाल दिवस निर्धारण करना चाहती है।

Advertisement
Advertisement

आएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि 16 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल दिवस के तौर पर मनाया जाए क्योंकि बंग भंग हुआ था। शुभेंदु ने कहा कि पश्चिम बंगाल दिवस तय करने में राज्य सरकार को 12 साल लग गए। क्या इस दिवस के निर्धारण से पश्चिम बंगाल की सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलने लगेगा? बेरोजगारों को रोजगार भी मिलेगा? भ्रष्टाचार हिंसा खत्म होगी? बिल्कुल नहीं। सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here