बंगाल में बेकाबू कोरोना, 24 घंटे में 6153 नए मामले दर्ज

  • कोलकाता में एक दिन में 3194 मामले आए सामने

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू नजर आ रहे हैं। रविवार को राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में संक्रमण के 6,153 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण का कुल मामला 16,49,150 पर पहुँच गया है। बीते 24 घंटे में वाइरस ने 8 लोगों की जान ले ली है, जिसके बाद यहाँ मौत का कुल आंकड़ा 19,781 हो गया है।

बंगाल में जितने मामले एक दिन में सामने आए हैं उनमें से लगभग आधे मामले कोलकाता में दर्ज हुए हैं। आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोलकाता में 3,194 मामले दर्ज हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले 3 दिनों से पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले तेज गति से बढ़ रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से रविवार को आंशिक लॉकडाउन की घोषणा भी की गई है।

राज्य में एक दिन में 2,407 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद वायरस को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 16,12,331 पर पहुंच गया हैं। वर्तमान समय में डिस्चार्ज रेट 97.77% और सक्रिय मामलों की संख्या 17,038 है।

जिलों में कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर –

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 1 =