कोलकाता : कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा है। इनकी पहचान 36 साल के अमजद खान और 46 साल के पीयूष मंडल उर्फ नीधू के रूप में हुई है। एसटीएफ की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि दोनों को गुरुवार देर रात टेंगरा थाना इलाके से पकड़ा गया है। इनमें से अमजद मूल रूप से राजस्थान के झालावाड़ का रहने वाला है जबकि पीयूष उत्तर 24 परगना के बनगांव का निवासी है। दोनों के पास से 1.043 किलो एमफेटामिन, 1.045 किलो मेथाक्लोन और 0.164 किलो अज्ञात मादक पदार्थ बरामद किये गये हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। इनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है किन लोगों ने मादक पदार्थों को कहां से लिया था और कहां पहुंचाया जाना था।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here