उत्तर दिनाजपुर : दालखोला पुलिस ने सीआईएसएफ स्टीकर लगी एक कंटेनर लॉरी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस मामले में वाहन चालक को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए वाहन चालक का नाम टिंकू यादव है। वह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के निवासी है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर नाका चेकिंग के दौरान हरियाणा नंबर की के कंटेनर लॉरी को दालखोला थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31 पर रोका। इसके बाद वाहन को दालखोला के मीठापुर पुलिस कैंप ले जाया गया। दालखोला पुलिस के महकमा अधिकारी सौमानंद सरकार और करनदिघी बीडीओ नितीश तमांग की मौजूदगी में वाहन में तलाशी के दौरान करीब दो क्विंटल 30 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये आंकी गई है।

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि जब्त की गई लॉरी में यह गांजा घर के फर्नीचर के साथ कई ट्रॉली बैग और टिन के बक्सों में पैक करके रखा गया था। पता चला है कि वाहन घरेलू फर्नीचर लादकर अगरतला से दिल्ली जा रहा था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here