कोलकाता : कोलकाता से गोल्फ ग्रीन थाना क्षेत्र अंतर्गत 19 नम्बर रूसा रोड में स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में टंकी की सफाई के लिए गए दो मजदूरों की डूबकर मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इनकी पहचान नहीं हो सकी है। साउथ सबअर्बन डिविजन के उपायुक्त आईपीएस रशीद मुनीर खान ने शनिवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सुबह करीब 11:15 बजे स्थानीय थाने के प्रभारी को फोन पर सूचना दी गई थी कि दो लोग इस निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत के अंदर टंकी सफाई के लिए गए जिसके बाद अंदर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था। बिना देरी किए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और देखा की टंकी में दोनों अचेत हालत में पड़े हुए थे और कोई हरकत नहीं हो रही थी। उन्हें तुरंत निकल कर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। टंकी में वे कैसे डूबे अथवा जहरीली गैस की वजह से मौत हुई है या नहीं इस बारे में जांच जारी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here