बीरभूम : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटकों से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। गुरुवार को जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है।

Advertisement

बताया गया है कि बुधवार देर रात रामपुरहाट पुलिस ने नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान विस्फोटकों से भरा ट्रक जब्त किया है। तलाशी के दौरान पुलिस ने ट्रक से 5500 जिलेटिन की छड़ें और 2300 डेटोनेटर के साथ जब्त की है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बड़ी संख्या में विस्फोटक कहां ले जाये जा रहे थे ? क्या इसके पीछे कोई साजिश है? इसमें और कौन शामिल है?

पता चला है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 पर से एक ट्रक जा रहा था। बीरभूम के रामपुरहाट थाने की पुलिस को गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद वाहन को रोक कर तलाशी ली। मझखंड गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 14 से गुजरते समय वाहन को रोका गया। पुलिस यह देखकर आश्चर्यचकित रह गई कि पूरा ट्रक विस्फोटक से भरा था। जब्त किए गए विस्फोटकों में जिलेटिन स्टिक के पांच हजार 500 टुकड़े और 2,500 डेटोनेटर हैं। हालांकि, ट्रक के चालक और खलासी पुलिस को देखकर फरार हो गए थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here