तृणमूल के अल्पसंख्यक नेता की गोली मारकर हत्या, 4 गिरफ्तार

कोलकाता : हावड़ा जिले के तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट ने एक बयान जारी कर बताया कि सोमवार रात तृणमूल कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के हावड़ा जिले के अध्यक्ष वाजुल खान नजिरगंज स्थित अपने एक आवास से दूसरे आवास की ओर जा रहे थे। उसी समय सात-आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया और घर के सामने ही गोली मारकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने रात को ही तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया था। उनसे पूछताछ के बाद दो और लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। चारों के बयान में विसंगतियां होने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ हत्या और षड़यंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य लोगों को भी तलाश कर रही है।

जांच से जुड़े साँकराइल थाना के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास तो कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं है लेकिन थोड़ी दूरी पर एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसके फुटेज को देखा जा रहा है। उसी के आधार पर फरार आरोपितों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

इधर, मृतक के घर वालों का आरोप है कि वाजुल खान इलाके में रंगदारी वसूली का विरोध करते थे, इसी वजह से उन्हें गोली मार दी गई है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस का मानना है कि पुरानी दुश्मनी में ही उनकी हत्या की गई है। हालांकि हत्या के पीछे राजनीतिक दृष्टिकोण को भी जांचा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 3 = 4