उत्तर 24 परगना : गत 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस के सभा में सम्मिलित होने पहुंचा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता रविवार सुबह तक अपने घर नहीं लौटा था। इसको लेकर उसके परिवार के लोग बहुत चिंता में हैं।

Advertisement

परिवार के लोगों का कहना था कि अबू तालेब मोल्ला (50) उत्तर 24 परगना जिला अन्तर्गत मिनखां थाना थानांतर्गत पश्चिम जयग्राम से अन्य तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ शहीद दिवस की रैली में शामिल होने गए थे। उनके साथ गए सभी लोग लौट आए, लेकिन वे अबतक नहीं लौटे।

परिजनों ने बताया कि जब वे मामले की शिकायत लेकर मिनखां थाने पहुंचे तो उन्हें कोलकाता पुलिस से संपर्क करने को कहा गया। हालांकि, मौखिक शिकायत के आधार पर पुलिस उन तृणमूल कार्यकर्ताओं से पूछताछ कर रही है जिनके साथ अबू तालेब गया था।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here