कोलकाता : प्रदेश बीजेपी के महासचिव सायंतन बसु ने बुधवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के त्रिपुरा सफर पर तंज कसा। उन्होंने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस वहां विधानसभा चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल सकेगी। ममता बनर्जी की सरकार ने हर एक विभाग में भ्रष्टाचार किया है, राज्य सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां जांच के लिए सीबीआई की टीम नहीं पहुंचेगी। उन्होंने एसएससी में धांधली का जिक्र करते हुए कहा कि केवल एसएससी ही नहीं राज्य सरकार का ऐसा कोई विभाग नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। तृणमूल और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पर्याय हैं। एक बार फिर त्रिपुरा का जिक्र करते हुए सायंतन बसु ने कहा कि वहां भाजपा आधे से अधिक सीटें जीतेगी जबकि तृणमूल कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा। इसके अलावा फिरहाद हकीम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस धरती के सबसे बड़े डरपोक व्यक्ति फिरहाद हकीम हैं।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here