Dilip Ghosh

बर्दवान : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष को घेरकर बर्दवान में नारेबाजी हुई है। वे बुधवार की सुबह ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम के लिए पश्चिम बर्दवान के बर्नपुर पहुंचे थे। यहां आसनसोल दक्षिण से भाजपा विधायक अग्निमित्र पॉल भी उपस्थित थीं।

Advertisement

आरोप है कि जैसे ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष को देखा, उन्होंने घेराबंदी शुरू कर दी और ‘खेला होबे’ का नारा लगाने लगे। जबाब में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए। हालात तनावपूर्ण होते देख दोनों पार्टियों के नेताओं ने बीच बचाव किया और टकराव को टाल दिया गया।

घटना के बाद दिलीप घोष ने कहा कि पूरे राज्य में राजनीतिक हिंसा हो रही है। सत्तारूढ़ पार्टी के लोग हो या विपक्ष के जो भी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ बात करते हैं उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। विरोध कर रहे विपक्ष की आवाज भी दबाने की कोशिश हो रही है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here