सिलीगुड़ी : केंद्र द्वारा बंगाल को आर्थिक रूप से वंचित करने के विरोध में तृणमूल राज्यभर में रविवार को भाजपा नेताओं के घरों के सामने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए है। तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शहीद दिवस मंच से 21 जुलाई को भाजपा नेताओं और विधायकों के घरों के सामने विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम की घोषणा किए थे।

Advertisement

घोषणा को अमल करते हुए आज तृणमूल की दार्जिलिंग जिला कमेटी की तरफ से दस संगठनात्मक ब्लॉकों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दिन टाउन-2 कमेटी की ओर से सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष के घर संलग्न करुणामयी काली मंदिर के सामने मंच बनाकर तृणमूल नेता और कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष पापिया घोष, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य ने संबोधित किया। इसके अलावा तृणमूल ने माटीगाड़ा में दार्जिलिंग जिले के सांसद राजू बिष्ट के आवास के पास भी विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here