बीरभूम : पंचायत चुनाव में अपने दल तृणमूल कांग्रेस के लिए प्रचार करना सांसद शताब्दी राय को भारी पड़ रहा है। उन्हें जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को बीरभूम जिले के सेकड्डा बाजार इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंची तृणमूल सांसद को महिलाओं ने घेर लिया और उनका जमकर विरोध किया। महिलाओं ने शताब्दी राय से पूछा कि हमने तो आपको वोट दिया था। लेकिन आपने हमारे लिए क्या किया। आपने द्वारका नदी पर पुल बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन आपने वह भी काम नहीं किया। आपके आने से इलाके में तृणमूल कांग्रेस का वोट बैंक नष्ट हो जाएगा। शताब्दी राय को घेरकर महिलाएं अपनी समस्याएं सुनाती रहीं और शताब्दी राय सबको सुनती रहीं। उन्होंने किसी के बात का कोई जवाब नहीं दिया।

Advertisement

स्थानीय भाजपा नेतृत्व की ओर से आरोप लगाया गया है कि शताब्दी राय ने सांसद बनने के बाद से अपने इलाके में कुछ भी काम नहीं किया है इसलिए इलाके के लोग उनसे बहुत नाराज हैं। अतः वे जहां प्रचार करने जाती हैं लोगों उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन करने लगते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान शताब्दी राय का विरोध हो चुका है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here