कैनिंग : दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग थाना अंतर्गत निकारीघाटा इलाके में शनिवार शाम स्थानीय तृणमूल अध्यक्ष को उनके घर के सामने ही बदमाशों ने गोली मार दी। रविवार तड़के तृणमूल नेता की मौत हो गई।

Advertisement

तृणमूल नेता मोहरम शेख को छह माह पहले भी गोली मारी गई थी। तब वे गोली लगने से घायल हो गये थे। हमले की इस दूसरी घटना में उनकी मौत हो गयी। मोहरम शेख के परिवार वालों का कहना है कि शनिवार शाम सात बजे के करीब कुछ बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। घायल अवस्था में महरम जमीन पर गिर पड़े। उन्हें रक्तरंजित हालत में कैनिंग महकमा अस्पताल ले जाया गया। हालत चिंताजनक होने पर चिकित्सकों ने महरम शेख को एसएमकेएस अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान रविवार तड़के उनकी मौत हो गई है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक शौकत मोल्ला ने कहा कि मोहरम शेख पार्टी के सक्रिय नेता थे। इस घटना के बारे में तृणमूल ने विरोधी दलों पर आरोप लगाया है। दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेताओं ने घटना को तृणमूल कांग्रेस का ही अंदरूनी विवाद बताया है। इस मामले पर इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here