तृणमूल नेता पर नौकरी दिलाने के लिए 6 लाख रुपये लेने का आरोप, नौकरी भी नहीं मिली

हुगली : जिला अंतर्गत खानाकुल के एक तृणमूल नेता पर एक गरीब किसान परिवार से नौकरी के नाम पर करीब 6 लाख रुपये वसूलने का आरोप लगा है। पीड़ित ने हुगली की खानाकुल एक नंबर पंचायत समिति के सदस्य जियामुन्नेसा दरगई नाम के तृणमूल नेता के खिलाफ पुलिस से संपर्क किया है। हालांकि, तृणमूल नेता ने सभी आरोपों से इनकार किया है। हुगली जिला तृणमूल नेतृत्व ने जियामुन्नेसा दरगई को राममोहन-द्वितीय क्षेत्र के उपाध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया है।

हाल ही में बलागढ़ ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष नवीन गांगुली पर भी ऐसा ही आरोप लगा था। हालांकि, इस मामले में नौकरी चाहने वाले के पिता ने पुलिस से नहीं बल्कि स्थानीय तृणमूल नेतृत्व से संपर्क किया था। स्थानीय तृणमूल नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद, नवीन ने पिछले शुक्रवार को पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये लौटाए थे।

आरोप है कि जियामुन्नेसा ने गोविंदपुर के किसान ब्रजमोहन अदक के बेटे को राज्य सरकार के ”ग्रुप-सी” पद पर नौकरी दिलाने के लिए वर्ष 2018 में पैसे लिए थे। वह तब खानकुल-1 पंचायत समिति की बाल एवं महिला विकास स्थायी समिति की अध्यक्ष थीं। लेकिन न तो ब्रजमोहन के बेटे को नौकरी मिली और न ही उसके रुपये वापस किए गए। इसके बाद ब्रजमोहन ने तृणमूल नेता के खिलाफ आरामबाग के एसडीपीओ अभिषेक मंडल से शिकायत की। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

88 + = 97