उत्तर 24 परगना : पंचायत चुनाव के बाद भाजपा ने एक बार फिर राज्य की तृणमूल सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी है। पंचायत चुनाव से पहले राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक बंगाल सरकार के गिरने की भविष्यवाणी कर चुके हैं। इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने सरकार गिराने का दावा किया है। शांतनु ने दावा किया “अगले पांच महीनों में उनकी(तृणमूल कांग्रेस की) सरकार गिर जाएगी.”

Advertisement

शनिवार शाम को भाजपा ने उत्तर 24 परगना के गायघाटा फुलशरा पंचपोटाय इलाके की पंचायत में विजयी उम्मीदवारों के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया। केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, बनगांव सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष रामपद दास समेत कई भाजपा नेता वहां मौजूद थे।

स्वागत समारोह के मच से शांतनु ठाकुर ने कहा, ”शासक दल ने राज्य में एक महीने के अंदर ही वोट कर दिया। पुलिस भी निष्क्रीय रही। आयोग भी निष्क्रीय रहा। इस बात का तो जिक्र ही नहीं किया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर किस प्रकार से अत्याचार किया। पंचायत चुनाव में भाजपा जितना वोट मिला उससे दस गुना ज्यादा वोट मिलना था। मुझे उम्मीद है, माननीय अदालत हमारे पक्ष में सकारात्मक फैसला देगी और जहां परिणाम नकारात्मक है, वहां दोबारा चुनाव कराने का आदेश देगी। हमें कई जगह जीतना चाहिए था लेकिन हम हार गए।”’

बनगांव के भाजपा सांसद ने आगे कहा कि उन्होंने (तृणमूल ने) सोच लिया है कि वे शाश्वत हैं। कोई कभी भी स्थायी नहीं होते। अगले पांच महीने में उनकी सरकार चली जायेगी। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here