कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में बांग्ला विभाग के प्रथम वर्ष के छात्र की छत से गिरकर हुई मौत मामले में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल नदिया स्थित छात्र के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात करेगा। मंगलवार को तृणमूल की ओर से जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। तृणमूल का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिवंगत छात्र के माता-पिता से मिलने के लिए उसके घर जाएगा। मृतक छात्र का घर नदिया जिले के बुगुला में है।

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के दिन सत्ताधारी दल के नेता वहां जाएंगे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। पार्टी ने कहा कि जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के एक होनहार छात्र की मौत ने न केवल हमें झकझोर दिया है बल्कि हमें गुस्सा भी है। कल हमारी पार्टी के सांसद काकली घोष दस्तीदार, वाणिज्य मंत्री शशि पांजा, वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और युवा संगठन के अध्यक्ष सायोनी घोष शोक संतप्त परिवार से मिलेंगे। हम इस गहरे दुःख की घड़ी में उन्हें सांत्वना देने के लिए उनके साथ खड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते बुधवार रात छात्र विश्वविद्यालय के हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिर गया था। बाद में पता चला कि उसके साथ हॉस्टल में रैगिंग हुई थी और मारने-पीटने के साथ ही अप्राकृतिक संबंध बनाने की कोशिश हुई थी। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस वारदात के लिए वामपंथी छात्रों को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here