कोलकाता : उत्तर 24 परगना के दत्तपुकुर इलाके में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के पंचायत उम्मीदवार पर हमले का आरोप लगा है। शुक्रवार सुबह घटना कटवा ग्राम पंचायत के कालिया गांव में घटी है। आरोप है कि तृणमूल उम्मीदवार मुतब्बर गाजी प्रचार करने के लिए निकले थे जिन्हें घेर कर फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार तय्यब अली और उनके समर्थकों ने हमले किए। आरोप है कि तृणमूल उम्मीदवार के परिवार को भी मारा पीटा गया है। इसमें कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना मिलने के बाद दत्तपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। अभी तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। फॉरवर्ड ब्लॉक ने कहा है कि हमले की घटना से उनका कोई लेना-देना नहीं है। यह सत्तारूढ़ पार्टी की आपसी गुटबाजी का नतीजा है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here