कोलकाता : दक्षिण 24 परगना जिले में राजनीतिक उथल-पुथल थमने का नाम नहीं ले रही है। बासंती के बाद कुलतली में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के उम्मीदवार पर हमला हुआ है। उन पर गोली चलाने का आरोप एसयूसीआई पर लगा है। हालांकि आरोपों से इनकार करते हुए एसयूसीआई का दावा है कि हमला तृणमूल की गुटबाजी में हुआ है। इधर हमले में घायल हुए तृणमूल नेता को गंभीर हालत में कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Advertisement

सोमवार शाम को कुलतली के मेरीगंज इलाके में पंचायत चुनाव के लिए तृणमूल प्रत्याशी कुतुबुद्दीन घरामी प्रचार करने निकले थे। वह मेरीगंज 1-ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत (जीपी) के लिए उम्मीदवार हैं। कथित तौर पर चुनाव प्रचार के बाद रात में लौटते समय कुलतली के पास उन पर गोलियां चलाई गईं। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए हैं। पहले उन्हें जामताला ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें कोलकाता के अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उम्मीदवार पर हमले के पीछे एसयूसीआई का हाथ है।

उल्लेखनीय है कि पूरे इलाके में सोमवार रात से ही माहौल तनावपूर्ण हो गया था। माकपा और तृणमूल उम्मीदवारों के बीच प्रचार को लेकर प्रतिद्वंद्विता चल रही थी। इसी बीच रात को हमले की घटना ने पूरे क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। मंगलवार को सुबह से इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here