चिड़ियाघर में भिड़े तृणमूल-भाजपा समर्थक

कोलकाता : राजधानी कोलकाता के अलीपुर में स्थित मशहूर चिड़ियाघर में सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई। चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों के यूनियन पर कब्जे को लेकर टकराव हुआ। आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने भाजपा के झंडे, बैनर और पोस्टर को उतारकर तृणमूल कांग्रेस का झंडा लगा दिया था जिसके बाद टकराव शुरू हुआ। टकराव इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर आकर हस्तक्षेप करना पड़ा।

आरोप है कि सुबह 11:30 बजे के करीब अचानक बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और भाजपा के झंडा, बैनर, पोस्टर को उखाड़कर फेंक दिया। वहां तृणमूल कांग्रेस के झंडे लगा दिए गए।

स्थानीय भाजपा नेता राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि चिड़ियाघर में काम करने वाली पूनम थापा नाम की एक महिला को मारा-पीटा गया है। इसके अलावा कई अन्य कर्मचारियों को तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने पुलिस के सामने ही मारा- पीटा है। उन्होंने कहा कि पुलिस और गुंडों की मदद से यूनियन कार्यालय पर क़ब्ज़ा किया गया है, वे इसके ख़िलाफ़ कोर्ट की शरण लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 1