कोलकाता : बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाए जाने के खिलाफ पश्चिम बंगाल विधानसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद अब सीबीआई और ईडी के अधिकारियों पर विधानसभा की शक्तियों के अधिकार का उल्लंघन का आरोप लगा है।

Advertisement

उप मुख्य सचेतक तापस राय ने बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान कहा कि दोनों ही केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारियों ने बार-बार तलब किए जाने के बावजूद विधानसभा स्पीकर के समक्ष उपस्थित होने में आनाकानी की है। उन्होंने कहा कि सदन के विधायकों और मंत्रियों के खिलाफ नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर दी गई लेकिन विधानसभा स्पीकर तक को भी अंधेरे में रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई और ईडी ने विधानसभा के विधायकों तक नोटिस पहुंचाने का काम स्पीकर के जरिए भेजा था, जो उनकी (अध्यक्ष की) शक्तियों का अपमान है। सीबीआई के डीएसपी सत्येंद्र सिंह और ईडी के सहायक निदेशक रथिन विश्वास पर विधानसभा की शक्तियों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए तापस ने कहा कि इस घटना से स्पीकर की गरिमा को ठेस पहुंची है। उन्होंने विशेषाधिकार समिति से जांच कराने की मांग की है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here