कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में मादक पदार्थों के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है। एसटीएफ के एसपी आईपीएस इंद्रजीत बसु ने बुधवार दोपहर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि मंगलवार रात पुख्ता सूचना के आधार पर उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना अंतर्गत जैसोर रोड पर देशबंधु पार्क के पास पुलिस ने घेराबंदी की थी।

Advertisement

यहां से गुजरने वाले एक 14 चक्का ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 4900 बोतल फैंसीडिल बरामद हुई है। यह उत्तर प्रदेश से आ रहा था और सीमा पार फैंसीडिल की तस्करी होनी थी।

Advertisement
Advertisement

इसमें सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान कुलदीप (33), धीरज विश्वकर्मा (21) और सानू (18) के तौर पर हुई है। तीनों ही उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के रहने वाले हैं।

इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। इनके पास फैंसीडिल कहां से आई और उनके अन्य साथी कौन-कौन हैं, इसके बारे में पूछताछ हो रही है बरामद हुई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here