alapan bandyopadhyay

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सलाहकार आईएएस अधिकारी अलापन बनर्जी को जान से मारने की धमकी दी गई है। अलापन की पत्नी एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर सोनाली चक्रवर्ती को पत्र भेज कर उनके पति को जान से मारने की धमकी दी गई है ।
पुलिस के पास दाखिल शिकायत में सोनाली ने दावा किया है कि पत्र भेजने वाले ने लिखा है कि मैडम आपके पति को जान से मार दिया जाएगा। कोई उनकी जान नहीं बचा सकता है। कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि खत भेजने वाले की तलाश की जा रही है। बंदोपाध्याय 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पिछले दिनों वे तब सुर्खियों में आये थे जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान मीटिंग में देर से आने के कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इस मामले में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है जिस पर रोक लगाने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here