वे लाशों पर राजनीति करते हैं : उदयन गुहा

कोलकाता : जलपाईगुड़ी के माल बाजार दुर्घटना में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में इस दुर्घटना को लेकर लगातार विपक्षी दल पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। विपक्षी दलों द्वारा प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उत्तर बंगाल विभाग के मंत्री उदयन गुहा ने कहा है कि वे हमेशा से लाशों को लेकर राजनीति करते आए हैं और अब भी वही कर रहे हैं। लेकिन प्रशासन को अपने लोगों की चिंता है। दरअसल इस वक्त हम राजनीति की नहीं बल्कि इस बारे में सोच रहे हैं कि पीड़ितों कैसे मदद करें या उनकी पीड़ा में उनके साथ कैसे खड़े हों। अगर कोई लापता है तो उसे ढूँढने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रशासन की ओर से क्या लापरवाही की गई, इसकी जांच बाद में की जाएगी। लेकिन इसके बारे में चिंता करने का समय नहीं है। जो लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं, उनकी मानवता पर मुझे बहुत संदेह है।

उल्लेखनीय है कि मालबाजार दुर्घटना में घायल हुए लोगों को मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव को भी वहीं ले जाया गया है। अस्पताल में प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने के आरोप से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। अस्पताल में तोड़फोड़ की गई। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने जाकर स्थिति को संभाला। इस बीच प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री और अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बार्ला ने माल बाजार में तनाव की स्थिति पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि रात के दौरान माल नदी के बीचो-बीच विसर्जन का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए था। माकपा नेता मोहम्मद सलीम ने भी इस दुर्घटना के लिए प्रशासनिक व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है।

वहीं भाजपा के जलपाईगुड़ी सांसद जयंत कुमार रॉय ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि कल आधी रात को मैंने मालबाजार दुर्घटनास्थल का दौरा किया और घायलों की खबर मिली जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुखद दुर्घटना में मेरे पास जो अंतिम जानकारी है, उसके अनुसार दो बच्चों सहित कुल आठ शव बरामद किए गए हैं। कई लापता हैं और बचाव कार्य जारी है। घायलों का इलाज माल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है। एसडीपीओ से जब पूछा गया कि घटना में कितने लोग लापता हैं तो उन्होंने पुलिस से जानकारी लेने को कहा। जब मैं थाने गया और उनसे संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि उनके पास गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट नहीं है। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है और मैं उन सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जिनका इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 5 =