बैरकपुर : आगरपाड़ा के इलियास रोड में गुरुवार की सुबह छठ पूजा के दिन एक दुस्साहसिक चोरी की घटना घटी है। आरोप है कि एक कपड़ा व्यवसायी के फ्लैट का ताला तोड़कर, एक आलमारी व शोकेस से 40 हजार रुपये नकद व 10 लाख रुपये के सोने के जेवर लूट लिए गए। चोरी की घटना से घर के लोगों में दहशत फैल गई है। कपड़ा व्यवसायी वृंदावन डोरा ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर वह अपने परिवार के साथ सुबह करीब चार बजे गंगा घाट पर गंगा पूजा करने गए थे। दो घंटे बाद जब वे फ्लैट में लौटे तो घर में सामान बिखरा हुआ पाया। वृंदावन ने खड़दह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here