कोलकाता : सॉल्टलेक इलाके में शनिवार की सुबह भयावह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान मोहम्मद जीशान (21) खान के तौर पर हुई है।
पुलिस ने बताया है कि मूल रूप से बिहार का निवासी जीशान किसी नौकरी के लिए इंटर्व्यू के सिलसिले में कोलकाता आया था। शनिवार की सुबह सॉल्टलेक के बेनफिश मोड़ पर वह न्यूटाउन सांतरागाछी रूट की प्राइवेट बस से उतर रहा था। आरोप है कि युवक अभी उतरा ही नहीं था कि ड्राइवर ने बस चला दी जिसकी वजह से युवक गिर पड़ा और पिछले चक्के की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घातक बस के चालक को धर दबोचा। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा 279 और गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद तीखी नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि इस मोड़ पर अमूमन दुर्घटनाएं होती रहती हैं लेकिन प्रशासन की लापरवाही और बस चालकों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए कुछ नहीं किया जाता।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here