बैरकपुर : एक चलती हुई कार का एक्सेल टूट गया और उसका पहिया खुल गया और कार सीधे तालाब में जा गिरी। कार में सवार व्यक्ति ने खिड़की से निकल कर अपनी जान बचाई। यह घटना रविवार सुबह घोला थाने के कल्याणी एक्सप्रेस-वे स्थित महिषपोटा इलाके की है। दुर्घटनाग्रस्त कार एक मोटर प्रशिक्षण केंद्र की थी जिसे प्रशिक्षक निर्झर चौधरी चला रहे थे।

Advertisement

घोला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन को ज़ब्त कर लिया।
मोटर प्रशिक्षण केंद्र के प्रमुख निर्झर चौधरी ने कहा, ”मैं छात्रों को प्रशिक्षण देने से पहले पंप पर कार के पहियों में हवा दिलवाने गया था। लौटते समय ऐसा लगा कार बाईं ओर खींच रही है। अचानक एक्सेल टूट गया और पिछला पहिया खुल गया। इससे कार सीधे तालाब में चली गयी।”

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here