कोलकाता : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के जरिए ग्रुप-डी की नियुक्तियों में हुई धांधली की सीबीआई से जांच कराने संबंधी कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अब एसएससी ने खंडपीठ में याचिका दायर की है। बुधवार को इस मामले पर सुनवाई होगी।

Advertisement

मंगलवार को हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति हरीश टंडन और रवींद्रनाथ सामंत के खंडपीठ में हाई कोर्ट के एकल पीठ के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से एसएससी और माध्यमिक शिक्षा परिषद ने याचिका दायर की है। इस याचिका को खंडपीठ ने स्वीकार किया है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय के एकल पीठ ने ग्रुप-डी की भर्तियों में धांधली की शिकायत की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिए थे। आरोप है कि एसएससी की सिफारिश नहीं मिलने के बावजूद शिक्षा परिषद ने ग्रुप डी में कर्मचारियों की नियुक्ति की थी। कोर्ट ने ऐसे नियुक्त लोगों का वेतन रोकने के आदेश भी दिए हैं। कोर्ट ने सीबीआई को 21 दिसंबर तक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here