कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस शुक्रवार सुबह मालदा के लिए रवाना हुए जहां वे मिजोरम में रेल पुल हादसे में जान गंवाने वाले पश्चिम बंगाल के श्रमिकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे।

Advertisement

राज्यपाल का आज सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस से मालदा जाने का कार्यक्रम था लेकिन ट्रेन में आई तकनीकी खराबी के चलते इसे रद्द कर दिया गया। जिसके बाद राज्यपाल युवा एक्सप्रेस से मालदा के लिए रवाना हुए। राजभवन सूत्रों ने बताया कि मालदा पहुंच कर राज्यपाल श्रमिकों के घरों का दौरा करेंगे।

Advertisement
Advertisement

युवा एक्सप्रेस की दूसरी श्रेणी में यात्रा कर रहे राज्यपाल ने चलती ट्रेन में टेलीफोन कॉल लीं, जनता की शिकायतों को संबोधित किया और निर्देश जारी किए। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति और छात्रों से वहां मौजूदा हालात के संबंध में फोन पर बात की।

गौरतलब है कि बुधवार को आइजोल के पास बैराबी-सैरांग नई लाइन परियोजना में निर्माणाधीन रेलवे पुल ढह गया, जिससे 22 श्रमिकों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। लापता चार मजदूरों के शव गुरुवार को मिले। एक मजदूर अभी भी लापता है। पुलिस के मुताबिक सभी पीड़ित पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रहने वाले हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवार को सहायता का आश्वासन देते हुए मांग की है कि रेलवे मृतकों के परिजनों को नौकरी दे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here