मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

कोलकाता : पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोस ने राज्य प्रशासन और सरकार पर सवाल खड़ा करना शुरू किया था। उसके बाद राजभवन और तृणमूल के बीच रिश्ते तल्ख हो गए थे। लेकिन चुनाव खत्म होते ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबंधों को मधुर बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

Advertisement

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को राज्य सचिवालय से निकलकर सीधे राजभवन जा पहुंची। सूत्रों ने बताया है कि राज्यपाल डॉ. बोस के साथ सीएम की करीब आधे घंटे से अधिक की मुलाकात हुई। मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि केवल शिष्टाचार मुलाकात के लिए सीएम यहां आई हैं। चुनाव के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में दोनों की मुलाकात बहुत खास मानी जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के समय राज्यपाल और तृणमूल के बीच तल्खी बढ़ने के बाद विधानसभा के चालू मानसून सत्र की शुरुआत से पहले भी जटिलताएं शुरू हो गई थीं। राज्यपाल ने सदन की कार्यवाही शुरू करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। बाद में संसदीय कार्य मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय और विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी से बातचीत के बाद उन्होंने सहमति दी।

फिलहाल विधानसभा का सत्र चल रहा है। इस बीच सीएम बनर्जी का उनसे मुलाकात इसलिए भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि इस बार बंगाल विधानसभा में कई महत्वपूर्ण बिल पेश कर पास किया जाएगा जिसमें राज्यपाल की सहमति की जरूरत होगी।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here