डीजी ने कई जिलों के एसपी को फटकारा, पूछा : अवैध विस्फोटकों के एकत्रीकरण की जानकारी क्यों नहीं थी?

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले आठ दिनों के दौरान हुए पटाखा कारखाने में धमाकों के बाद 17 लोगों की मौत को लेकर राज्य प्रशासन सवालों के घेरे में है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, मालदा और पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक को फटकार लगाते हुए पूछा कि आपके इलाके में अवैध तरीके से विस्फोटकों का एकत्रीकरण था और आपको जानकारी कैसे नहीं मिली?

बैठक में वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के अधीक्षक शामिल हुए थे। पुलिस महानिदेशक ने तो इन जिलों के एसपी को यहां तक कह दिया कि आप लिखित में बताइए कि आपको जानकारी क्यों नहीं थी? पुलिस महानिदेशक ने सभी पुलिस आयुक्तों और अधीक्षकों को स्पष्ट कर दिया कि जिले के प्रत्येक क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखनी है। किसी भी तरह से अवैध पटाखा कारखाना नहीं चलना चाहिए। विस्फोटकों के एकत्रीकरण और उसके परिवहन पर खासतौर पर ध्यान देना होगा। यह भी पता चला है कि एक लाख किलो से अधिक पटाखे राज्य के विभिन्न हिस्सों से बरामद किया गया है। इसे लेकर भी चिंता जाहिर करते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि व्यवस्था क्या कर रही है? उन्होंने अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92 − 84 =