बैरकपुर : केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम फेंकने वालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में तीन लोगों के नाम बताए गए हैं, जिनमें से एक नाबालिग है। गौरतलब है कि बैरकपुर के बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के बेटे व भाटपाड़ा विधायक पवन कुमार सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर एनआईए घटना की जांच कर रही है। चार्जशीट को लेकर बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने रविवार को मजदूर भवन में पत्रकारों से कहा कि एनआईए ने जांच कर चार्जशीट दाखिल की है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता अभी भी बाहर हैं जो बम बनाने के सामानों की सप्लाई कर रहे हैं और जो बदमाशों की मदद कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार करना अभी बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्य अपराधी के पकड़े जाने पर एनआईए फिर से सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल करेगी। सांसद का आरोप है कि बम धमाकों में तृणमूल कार्यकर्ता शामिल हैं।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here