कई मामलों में हुई थी गिरफ्तारी
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बसिरहाट में गुरुवार की रात एक तृणमूल नेता की गोली मारकर और धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी गयी। तृणमूल नेता की हत्या की घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है।
गुरुवार की रात बाजार से अपने एक साथी के साथ घर लौट रहे तृणमूल नेता मोफाज्जल हक (48) की बाइक को एक मारुति वैन ने टक्कर मारी। जब मोफाज्जल बाइक से गिर गया तब गाड़ी से निकलकर अपराधियों ने उसे गोली मारी और फिर धारदार हथियारों से गोद दिया। बसिरहाट जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जाँच में पता चला है कि बसिरहाट उत्तर विधानसभा के अकीपुर निवासी तृणमूल नेता मोफाज्जल पर कई तरह के आपराधिक मामले दर्ज थे, वह कई बार गिरफ्तार भी हो चुका था। पुलिस का मानना है कि आपराधिक गुटों की झड़प के कारण यह हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
वहीं तृणमूल कांग्रेस के बसिरहाट टाउन अध्यक्ष अभिजीत घोष ने कहा कि हत्यारों को पुलिस पकड़कर उनके कानूनी अंजाम तक पहुंचाएगी।

Advertisement
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here