दिव्यांग अस्पताल में मेडिकल छात्र की मौत को लेकर तनाव, छात्रों ने किया प्रदर्शन

बैरकपुर : बैरकपुर कमिश्नरेट के अधीन बरानगर के दिव्यांग अस्पताल के छात्रावास में छात्र की मौत से तनाव व्याप्त हो गया है। छात्रावास में सोमवार की आधी रात से छात्र विरोध कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी है।

प्रदर्शनकारियों का दावा है कि प्रियरंजन सिंह नामक अस्पताल के एक मेडिकल छात्र ने सोमवार की रात आत्महत्या करने की कोशिश की। सबसे पहले उसके रूममेट ने उसे कमरे की खिड़की से लटकता हुआ देखा। इसके बाद उसने बाकी छात्रों को बुलाया। बाद में सभी ने दरवाजा खोलकर प्रियंरजन को निचे उतारा।

प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि जब छात्र को बचाया गया तब वह जीवित था। उसकी हालत बिगड़ने पर अन्य छात्र प्रियंरजन को सागर दत्ता अस्पताल ले गए लेकिन उसने बीच में ही दम तोड़ दिया। छात्रों ने शिकायत की कि बरानगर के अस्पताल में न्यूनतम चिकित्सा सेवाएं नहीं हैं, कोई आपातकालीन सेवाएं नहीं। अगर सही समय पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होतीं तो शायद प्रियरंजन को बचाया जा सकता था। इसके विरोध में छात्र सोमवार की रात 12 बजे से अस्पताल के सामने धरना दे रहे हैं। उन्होंने प्रियरंजन की मौत के मुकदमे की मांग की। छात्र मंगलवार की सुबह अस्पताल का गेट बंद कर विरोध कर रहे हैं। बाहर से किसी को प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने अस्पताल की सेवाओं में तत्काल सुधार की मांग की। खबर लिखे जाने तक इस घटना को लेकर अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

59 − 50 =