भाजपा के बंद को लेकर नंदीग्राम में तनाव

तमलुक : पूर्व मेदनीपुर जिले के नंदीग्राम में शनिवार को भाजपा की तरफ से आहूत बंद के दौरान सुबह से ही तनाव की स्थिति बनी हुई थी। बंद को सफल बनाने के लिये भाजपा समर्थक सड़कों पर उतर आये थे। नंदीग्राम की लगभग सभी महत्वपूर्ण सड़कों पर लकड़ियां रखकर आवागमन बंद कर दिया गया है। तनाव के मद्देनजर पुलिस नंदीग्राम के हर चौक-चौराहे पर तैनात दिखी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नंदीग्राम के हीरापुर किसान मंडी में भाजपा के ज्ञापन देने के कार्यक्रम के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ मारपीट की घटना घटी थी। पीड़ित अधिकारी ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर पुलिस ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के करीबी एवं पंचायत सदस्य मेघनाद पाल सहित छह भाजपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था।

भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी की तरफ से शनिवार सुबह पांच बजे से शाम पांच बजे तक नंदीग्राम में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था। भाजपा का कहना है कि शुक्रवार को किसान मंडी का कर्मचारी जनाक्रोश का शिकार हुआ था। लेकिन पुलिस तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर भाजपा नेताओं को इस मामले में गिरफ्तार कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

49 + = 56