कूचबिहार : दिनहाटा के एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत भोरम गांव इलाका एक बार फिर तनावग्रस्त हो गया है। इस बीच छह लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि तृणमूल पंचायत समिति के बेटे के अपहरण के बाद भोरम गांव में जमकर झड़प हुई। जिसमें तृणमूल के गीतलदह एक अंचल अध्यक्ष महफुजर रहमान सहित छह लोग घायल हो गए है। रविवार घायल अंचल अध्यक्ष को देखने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस अस्पताल में पहुंचे और चिकित्सकों से बात किए। बताया जा रहा है कि तृणमूल पंचायत समिति के उम्मीदवार खलील हक के बेटे राजू हक का अपहरण करने का आरोप तृणमूल की तरफ से स्थानीय निर्दलीय उम्मीदवार लगाए गए है। इसको लेकर बीती रात तृणमूल के गीतालदह एक अंचल अध्यक्ष महफुजर रहमान अपने कुछ लोगों के साथ इलाके में पहुंचे थे। आरोप है कि तभी महफुजर रहमान सहित तृणमूल नेताओं पर निर्दलीय उम्मीदवार के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे महफुजर रहमान सहित छह गंभीर रूप से घायल गए। घायल महफुजर रहमान को दिनहाटा महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे कूचबिहार रेफर कर दिया गया। रात को ही राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने घटना की जानकारी ली थी। इसके बाद आज वह अस्पताल पहुंचे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here