कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया है कि राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के यूनिफॉर्म सप्लाई में भी कट मनी ली गई है। शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर यह आरोप लगाया। दो ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि राज्य के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को स्कूलों में जाकर छात्रों के कपड़ों की माप लेने और यूनिफॉर्म बनाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन हकीकत यह है कि राज्य सरकार अपनी एक पसंदीदा एजेंसी से सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में यूनिफार्म सप्लाई करवा रही है। जो यूनिफार्म बच्चों को दिए जा रहे हैं वह पूर्व निर्धारित और कम गुणवत्ता वाले हैं।

Advertisement

दिलचस्प बात यह है कि ऐसे यूनिफार्म औसत आकार के लिए जा रहे हैं जो लगभग सभी बच्चों में फिट हो जाएंगे और इसके एवज में बड़ी कटमनी ली गई है। अपने दूसरे ट्वीट में शुभेंदु ने लिखा है कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा बच्चों की माप लेना और कपड़ों की सिलाई का मामला पूरी तरह से गुमराह करने वाला है। ये ड्रेस पहले से ही तैयार कर लिए गए हैं। हकीकत यही है कि पसंदीदा एजेंसी से लिए गए कपड़ों की साइज जब छोटी बड़ी होगी तो उसका दोष स्वयं सहायता समूहों पर मढ़कर कर उनका पैसा मार लिया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने पिछले साल राज्य सरकार के लिए जो सिलाई कार्य किया था उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। ऊपर से उन्हें नई मुसीबतों की ओर धकेला जा रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here