कोलकाता : पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान केंद्रीय बलों की पर्याप्त उपस्थिति और सक्रियता नहीं देखे जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बीएसएफ के आईजी एसएस गुलेरिया को पत्र लिखा है। गुलरिया राज्य में तैनात हुए केंद्रीय बलों के लिए मुख्य कोऑर्डिनेटर हैं।

Advertisement

अपने पत्र में शुभेंदु ने उनके खिलाफ न्यायालय की अवमानना का आरोप लगाते हुए कहा है कि कोर्ट ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती का आदेश दिया था लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों ने तैनाती के लिए सेक्शन वाइज कम से कम चार जवानों की तैनाती की अडिगता दिखाई जिसकी वजह से राज्य भर में हिंसा हुई है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि केंद्रीय बल के जवान अगर कोर्ट के आदेश अनुसार काम किए होते तो इतनी हिंसा नहीं होती।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here