कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की सीबीआई जांच की मांग की।

Advertisement

इसी तरह की एक याचिका राज्य कांग्रेस प्रमुख और पांच बार से पार्टी के लोकसभा सदस्य अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को दायर की थी। दोनों याचिकाओं को कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश टी.एस. शिवगणनम की खंडपीठ ने स्वीकार कर लिया है। शिवगणनम और न्यायमूर्ति हिरण्मय भट्टाचार्य की खंडपीठ में दोनों मामलों पर बुधवार को सुनवाई होगी।

आठ जून को चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से अब तक 40 लोग चुनाव संबंधी हिंसा का शिकार हो चुके हैं। जब विपक्ष के नेता कलकत्ता उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रहे थे, तब बड़े पैमाने पर हिंसा, झड़प और मतपत्र लूटने और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से ऐसी खबरें आ रही थीं।

न्यायमूर्ति शिवगणनम ने सोमवार को जारी हिंसा और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों की लापरवाही बरतने की प्रवृत्ति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे पर आरोप लगा रहा है। दूसरा किसी और पर आरोप लगा रहा है। फिर हमारे द्वारा इतने सारे आदेश पारित करने का क्या मतलब है?

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here