सुकमा : जिले के मरईगुड़ा थाना क्षेत्र अंर्तगत लिंगलपल्ली सीआरपीएफ कैंप में आपसी विवाद के बाद एक जवान की फायरिंग में सीआरपीएफ 50वीं बटालियन के चार जवानों की मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि कर दी है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार लिंगलपल्ली सीआरपीएफ कैंप में किसी बात को लेकर सीआरपीएफ 50 वीं बटालियन के जवानों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जवान रितेश रंजन ने सोमवार सुबह लगभग 3.15 बजे ताबड़तोड़ गोलियाँ चलानी शुरू कर दी, जिसमें चार जवानों धनजी, राजीव मंडल, राजमणि यादव और धर्मेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल तीन जवानों धनंजय सिंह, धर्मात्मा कुमार एवं मलैया रंजन महाराणा को इलाज के लिए भद्राचलम से हैदराबाद ले जाया जा रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here