Kolkata Metro

कोलकाता : महानगर कोलकाता की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो में एक बार फिर खुदकुशी की कोशिश हुई है। गुरुवार की सुबह कालीघाट मेट्रो स्टेशन पर जैसे ही एक ट्रेन घुस रही थी, तभी एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी की कोशिश की। इसकी वजह से मेट्रो परिसेवा बाधित हुई है। हालांकि ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और उस व्यक्ति के पास मेट्रो के पहुंचने के पहले ही ब्रेक लगा दी। मेट्रो अधिकारियों की तत्परता से उस व्यक्ति को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

Advertisement

मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया है कि फिलहाल दक्षिणेश्वर से मैदान तक मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है जबकि दूसरी ओर कवि सुभाष से टॉलीगंज तक मेट्रो चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सुबह 10:19 पर उस व्यक्ति ने मेट्रो के सामने छलांग लगाई जिसकी वजह से दफ्तर जाने के समय परिसेवा बड़े पैमाने पर बाधित हुई है। इसे सामान्य करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। उस व्यक्ति की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here