कोलकाता/बैरकपुर : राज्य के पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी का गुरुवार की देर शाम महानगर के अस्पताल में निधन हो गया। इस खबर से बंगाल के साथ-साथ देश की राजनीति से करीबी से जुड़ा हर व्यक्ति शोकाहत है।

Advertisement
Subrato Mukherjee
सुब्रत मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि उन्हें राजनीतिक जीवन में पहला अवसर दिलवाने वाले सुब्रत मुखर्जी ही थे। साल 1995 में जनप्रतिनिधि के रूप में निगम का चुनाव लड़ने के लिए सुब्रत मुखर्जी ने ही उन्हें कांग्रेस का टिकट दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि सुब्रत मुखर्जी की सबसे बड़ी बात यह थी कि उनकी पहचान बेस्ट लेवल के लोगों के साथ थी। आज राजनीति में पूरी तरह से पैर जमा चुके बड़े नेताओं ने भी सुब्रत मुखर्जी का हाथ पकड़कर ही राजनीति में कदम रखा है। वे एक सच्चे नेता (Genuine Politician) थे। ट्रेड यूनियन के आंदोलन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी। अर्जुन सिंह ने कहा कि हमारे लिए वे एक राजनीतिक अभिभावक की तरह थे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here