Suvendu Adhikari File Pic

कोलकाता : बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों एवं उनसे जुड़े लोगों पर किये जा रहे हमलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने एक बार फिर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शुभेन्दु ने बांग्लादेश में इस्कॉन के एक सदस्य की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस्कॉन द्वारा किए गए ट्वीट को शुभेन्दु अधिकारी ने रिट्वीट कर अपनी मांग रखी है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए कट्टरपंथियों ने इस्कॉन मंदिर पर हमले किए थे और दर्शनार्थियों को मारा पीटा था। इसके अलावा संस्था के सदस्य पार्थ दास की हत्या कर दी थी। इसी को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में इस्कॉन द्वारा किए गए आधिकारिक ट्वीट को उन्होंने रिट्वीट किया है जिसमें इस बात की जानकारी दी गई है कि एक दिन पहले बांग्लादेश में 200 से अधिक लोगों की भीड़ ने बर्बर तरीके से पार्थ को मौत के घाट उतारा था। इसके पहले इसी तरह से वहां दुर्गा पूजा पंडाल में भी हमले किए गए थे जिसे लेकर शुभेंदु ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की थी।

 

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here