कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मारे गए जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र के परिवार से बुधवार को मुलाकात की है। इनमें शामिल राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने परिजनों को इस बात का आश्वासन दिया है कि इस मामले में न्याय जरूर होगा। उन्होंने कहा है कि मामले को खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देख रही हैं इसलिए इसमें न्याय होना ही है।

Advertisement

जादवपुर विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष के छात्र की गत बुधवार की रात विश्वविद्यालय के हॉस्टल की छत से गिरने पर मौत हो गई थी।

तृणमूल ने कहा कि आज, हमारे नेताओं काकोली घोष दस्तीदार, डॉ. शशि पांजा, चंद्रिमा भट्टाचार्य, ब्रात्य बसु और सायोनी घोष ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और अपना समर्थन दिया।

Advertisement

सूत्रों ने बताया है कि तृणमूल नेताओं ने छात्र के पिता रमा प्रसाद कुंडू से करीब एक घंटे तक मुलाकात की। उनकी मां और अन्य घरवालों से भी बातचीत की है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले में रैगिंग के प्रमाण मिले हैं और पुलिस सघन जांच कर रहे हैं। खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नियमित तौर पर इस पूरे जांच प्रक्रिया की निगरानी कर रही हैं। मुख्य सचिव और कोलकाता पुलिस आयुक्त से हर रोज इस बारे में अपडेट ली जा रही है। जो लोग भी दोषी हैं वे बख्से नहीं जाएंगे।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here