कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर चौबीस परगना जिले के बारासात और दत्तपुकुर में कई स्थानों पर छापेमारी कर अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का पता लगाया है। यहां से एक्सचेंज चलाने के उपकरण वाली दो सिमबॉक्स मशीनें जब्त की गईं। दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

Advertisement

एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने शनिवार को बताया, “ स्पेशल टास्क फोर्स की टीम की ओर से बारासात और दत्तपुकुर थाना क्षेत्र में कुछ विशिष्ट स्थानों पर पुख्ता सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। वहां अवैध सिमबॉक्स का उपयोग किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान मोहम्मद कलीमुल्लाह और सलीमुल्लाह (बाप-बेटे) को गिरफ्तार किया गया। मौके से दो सिमबॉक्स, 40 (चालीस) प्रीएक्टिवेटेड सिम कार्ड, दो राउटर और अन्य सहायक उपकरण बरामद किए गए।

दोनों आरोपितों को पुलिस रिमांड के लिए एसीजेएम बैरकपुर के समक्ष पेश किया गया है इसके साथ ही एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ जारी है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here