कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस संक्रमण की वजह से लगातार हो रही बच्चों की मौत को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार सजग है। राज्य सरकार ने शनिवार को एक टास्क फोर्स का गठन किया है जिसका मुख्य काम संक्रमण रोकथाम और संक्रमित बच्चों की बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करना है। मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। इसमें आठ सदस्यीय टास्क फोर्स के गठन पर सहमति बनी है। इसके अध्यक्ष मुख्य सचिव खुद होंगे जबकि मुख्यमंत्री के सलाहकार और पूर्व मुख्य सचिव अलापन बनर्जी, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, महिला व बाल विकास के भी प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सेवा के निदेशक के साथ ही डॉक्टर सुकुमार मुखर्जी व गोपालकृष्ण ढाली को इसमें शामिल किया गया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राज्य में 10,999 बच्चे वायरस संक्रमित हैं जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। दावा है कि 100 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है हालांकि राज्य सरकार ने इसे आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया है। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में दावा किया था कि केवल छह बच्चों की मौत हुई है। इधर राज्य सरकार ने राज्य के 121 अस्पतालों में 5000 बेड सुनिश्चित रखा है। 600 से अधिक बाल रोग विशेषज्ञों को संक्रमण रोकथाम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार की ओर से कंट्रोल रूम खोला गया है जो 24 घंटे खुला रखा जा रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here