फाइल फोटो

कोलकाता : राजधानी कोलकाता के बेहला इलाके में शुक्रवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन की घटना अभी थमी नहीं है। इस बीच ऐसी ही दो और घटनाएं हो गई हैं। ओडिशा जाने वाले दीघा खड़गपुर ट्रंक रोड पर बेनापुर रेल फाटक के पास आधी रात को एक तेज रफ्तार ऑडी ने एक पुलिस अधिकारी सहित दो पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है। चार अन्य लोग घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रामानंद डे (45) और जहांगीर शेख के तौर पर हुई है। रामानंद बांकुड़ा के रहने वाले थे जबकि जहांगीर खड़गपुर का निवासी है। इसके अलावा कार में सवार अभिषेक श्रीवास्तव, सुजीत रॉय, प्रदीप दास और चंदन कुमार दास गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisement

ऑडी की रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों पुलिसकर्मियों को कुचलने के बाद बांस की झोपड़ी नुमा दुकान में भी जा घुसी। सभी को अस्पताल ले जाया गया है जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि बाकी के चार लोगों का इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात के समय ही सेकंड हुगली ब्रिज पर सुनंदा नाम की एक युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here